इंदौर से पकड़ाया चेन स्नेचर पुलिस हिरासत में, फुटेज से हुई पहचान…

आधा दर्जन वारदातों के खुलासे की संभावना
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। फ्रीगंज क्षेत्र की पॉश कालोनियों में महिलाओं को निशाना बनाकर आधा दर्जन चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने के मामले में माधव नगर पुलिस ने इंदौर के बदमाश को हिरासत में लिया है। माल बरामद करने के बाद पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शिवाजी पार्क कालोनी सहित माधव नगर थाना क्षेत्र के 6 स्थानों पर हुई चेन स्नेचिंग की वारदातों के मामलों में पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की जांच की और फुटेज के आधार पर चेन स्नेचर की तलाश शुरू की थी। पुलिस टीम ने बदमाश को इंदौर से हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। सूत्रों का कहना है कि वह बिना नंबर की मोटर सायकल का वारदात में उपयोग करता था। उससे माल बरामद करने के प्रयास किये जा रहे हैं जिसके बाद पुलिस द्वारा पूरे मामले का खुलासा किया जायेगा।
यह हुई थीं वारदातें:
शिवाजी पार्क में रहने वाले विजय चौरडिय़ा की पत्नी रात 9.20 बजे गाय को रोटी देने घर से बाहर निकली उसी दौरान बाइक से आये बदमाश ने गले पर झपट्टा मारकर मंगलसूत्र खींचा और भाग गया था। इसी प्रकार 8 दिसंबर 2021 को भी वंशिका कटारिया निवासी सांईनाथ कालोनी के साथ शिवाजी पार्क कालोनी में चेन स्नेचिंग की वारदात हुई थी वहीं 16 दिसंबर 2021 को डॉ. सुषमा पोरवाल निवासी ऋषि नगर के साथ शिवाजी पार्क कालोनी के पास भारत माता उद्यान में चेन स्नेचिंग की वारदात हुई थी।
फ्रीगंज की गिफ्ट शॉप में चोरी
उज्जैन। फ्रीगंज स्थित गिफ्ट शॉप में अज्ञात बदमाश ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया जिसकी रिपोर्ट माधव नगर थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने बताया कि श्यामकुमार पिता गोपालदास निवासी अलखधाम नगर नीलगंगा की फ्रीगंज धनवंतरी मार्ग पर गिफट शॉप है। 31 अगस्त की रात श्याम कुमार ने दुकान बंद की और 1 सितम्बर की सुबह दुकान खोली तो देखा दुकान में रखा लेपटॉप और पांच गिफ्ट सेट नहीं थे। उसने थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
लोडिंग ऑटो ड्रायवर का रात में हुआ पोस्टमार्टम
उज्जैन। विक्रम नगर ब्रिज पर डम्पर चालक ने लोडिंग ऑटो में जोरदार टक्कर मारी जिससे ड्रायवर की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हुआ। रात में ड्रायवर का कलेक्टर के आदेश पर डॉक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस ने बताया कि फिरोज निवासी हम्मालवाडी लोडिंग ऑटो लेकर विक्रम नगर ब्रिज से जा रहा था तभी सामने से आ रहे डम्पर ने ऑटो में जोरदार टक्कर मारी। दुर्घटना में फिरोज व जाकिर घायल हुए जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टर ने फिरोज को मृत घोषित कर शव पीएम रूम में रखवाया और रात में ही उसके शव का पीएम कराया