इंदौर : 16वीं मंजिल से कूदकर कॉलेज स्टूडेंट ने किया सुसाइड

By AV NEWS

इंदौर। शहर की पाश टाउनशिप की हाईराइज इमारत से कूदकर एक युवती ने आत्महत्या कर ली। पुलिस मौके पर पहुंची है। फोरेंसिक अफसर भी पहुंच रहे है।

आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हुए है। घटना निपानिया स्थित पिनेकल ड्रीम टाउनशिप की है। आत्महत्या करने वाली युवती मुस्कान अग्रवाल स्कीम-78 की बताई जा रही है। वह 16वीं मंजिल से कूद गई। लसूड़िया थाना पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई।बताया जा रहा है कि मुस्कान हॉस्टल में रहती थी।

पुलिस को 16वीं मंजिल पर युवती का मोबाइल और चश्मा मिला है। एसीपी कृष्ण लालचंदानी के अनुसार युवती वहां रैपिडो से गई थी। मुस्कान के पिता मनीष अग्रवाल बड़वानी के किराना व्यापारी है। टाउनशिप में जाते समय गार्ड ने उसे रोका था, लेकिन वह पिछले रास्ते से अंदर आ गई।

Share This Article