इंदौर :400 रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ पकड़ाया डॉक्टर

By AV NEWS

रेमडेसिविर की कालाबाजारी मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। नकली इंजेक्शन बेचने के मामले में गिरफ्त में आए डॉ. विनय त्रिपाठी नामक व्यक्ति के पास से 16 बॉक्स मिले हैं। प्रारंभिक पड़ताल में पता चला है कि वह इन इंजेक्शन को हिमाचल प्रदेश से लेकर आया है। यह अभी अंडर रिसर्च है। पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।

डीआईजी मनीष कपूरिया ने बताया, आरोपी डॉ. विनय त्रिपाठी है। पुलिस को सूचना मिली थी कि रेमडेसिविर इंजेक्शन का स्टॉक किसी व्यक्ति के पास है। वह इंदौर में सप्लाई करने वाला है। इस पर टीम ने पड़ताल के बाद त्रिपाठी को पकड़ा। उसके पास से 16 पैकेट मिले। एक पैकेट में 25 वायल थे। इस प्रकार से विनय के पास से पुलिस को कुल 400 वायल मिले हैं।

जब इस संबंध में पूछताछ की गई, तो पता चला कि हिमाचल प्रदेश से इंजेक्शन लेकर आए हैं। इनसे दस्तावेज पूछे गए, तो कागजात नहीं मिले। मामले में क्राइम के साथ ड्रग विभाग की टीम भी जांच कर रही है। पता चला है कि व्यक्ति फार्मा बिजनेस से जुड़ा है। पीथमपुर में उसकी यूनिट भी है।

Share This Article