इस चीज को करें अपनी डाइट में शामिल, मिलेंगे अचूक फायदें

By AV NEWS

कई ऐसी चीजें हैं जिन्हें सर्दियों का सूपरफूड माना जाता है. सर्दियों में इन चीजों को खाने से शरीर में एनर्जी आती है और ठंड़ से भी बचाव होता है. इस मौसम में इम्यूनिटी कम होना, फ्लू, सर्दी ,जुकाम आदि परेशानियां काफी आम होती हैं. ऐसे में इस मौसम में लहसुन की कली खाना आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. आइए जानते हैं सर्दियों में लहसुन किस समय खाना चाहिए और इसके फायदों के बारे में-

लहसुन के फायदे एवम उपयोग

प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाये –

सर्दी जुखाम फ्लू जैसे इन्फेक्शन से बचने के लिए लहसून का सेवन करना चाहिए| रोजाना इसका सेवन करने से सर्दी के  चांस कम हो जाते है| जिनकी तासीर सीत वाली होती है , जिनको बहुत जल्दी सर्दी होती है, उनके लिए लहसून रामवाण इलाज है| रोजाना लहसून सर्दी दूर करती है, गले को आराम देती है| हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढाती है, जिससे छोटे मोटे इन्फेक्शन शरीर पर असर नहीं कर पाते|

बालों को मजबूत बनाये –

बाल झड़ने की समस्या से आज हर कोई परेशान है, इसे दूर करने के लिए आपको लहसून का सेवन करना चाहिए| लहसून में allicin, सल्फर होता है, जो बालों का झड़ना कम करता है| आप जो भी तेल बालों में लगाते है, उसमें लहसून डाल कर उबालें, अब इसे ठंडा कर बालों में लगाये, बाल मजबूत, काले, चमकदार व लम्बे होंगे|

मुहांसे दूर करे –

लहसून एक नेचुरल तरीका है जिससे आप चेहरे के कील मुहांसे दूर कर सकते है| चेहरे में उत्पन्न बैक्टेरिया को लहसून लगाकर हटाया जा सकता है| इसके लिए आप लहसून की कलियों को मुहांसे पर कुछ देर घिसें, बहुत जल्दी ये गायब हो जायेगा व कोई दाग भी नहीं रहेगा|

सर्दी जुखाम मिटाए –

लहसून से आप घर पर आसानी से सर्दी को दूर कर सकते है| लहसून की कली को पानी में डाल कर उबालें, अब इस पानी को छानकर पियें| इसमें आप शहद व अदरक भी मिला सकते है|

ड्राई स्किन दूर करे –

ड्राई स्किन से परेशान है तो आप लहसून के तेल कि नहाने से पहले हलकी मालिश करें, कुछ ही दिनों में स्किन सॉफ्ट चमकदार हो जाएगी|

वजन कंट्रोल करे –

हाँ जी सही पढ़ा आपने, लहसून वजन कंट्रोल करने में सहायक है| एक शोध के अनुसार लहसून शरीर में फैट नहीं जमने देता| आज से ही अपनी डाइट में लहसून शामिल करें और शरीर को शेप में लायें|

पैरों को साफ करे –

अगर आप पूरा दिन जूते मोज़े पहनते है, तो कई बार पैरों में फंगस जैसे कीटाणु हो जाते है जिसमें खुजली होती है| इसे दूर करने के लिए आप गुनगुने पानी में लहसून की कुछ कलियाँ क्रश करके डालें फिर इसमें अपने पैरों को कुछ देर रखें पैरो से सारे बैक्टेरिया निकल जायेंगे|

पोधों की रक्षा करे –

घर में गार्डनिंग का शौक आजकल सबको होता है, लेकिन इसके बारे में सही जानकारी ना होने की वजह से पेड़ पोधों में कीड़े लग जाते है, जिससे वे मर जाते है| कीड़ो से पेड़ पोधों को बचाने के लिए आप स्प्रे बोतल में पानी क साथ लहसून का रस मिलाएं, अब इसे पोधों पर डालें| कीड़े नहीं लगेंगे|

कोलेस्ट्रोल व डायबटीज कंट्रोल करे –

शरीर में कोलेस्ट्रोल को कंट्रोल करने के लिए सबसे अच्छा उपाय है लहसून, आप जितना अधिक इसे लेंगे कोलेस्ट्रोल उतनी जल्दी कम होगा| लहसून खाने से शरीर में कोलेस्ट्रोल की ख़राब मात्रा निकल जाती है| इसी तरह ब्लड शुगर को भी control करने के लिए लहसून सहायक है, आप इसे अपनी डाइट में शामिल कीजिये व फर्क देखिये| लहसून से ब्लडप्रेशर भी control में रहता है|

शरीर में रक्तप्रवाह सही रहता है –

लहसून खाने से शरीर में खून गाढ़ा नहीं रहता, जिससे थक्का बनने के चांस नहीं होते है| खून सामान्य रहता है जिससे उसका प्रवाह भी सुचारू रूप से होता है|

दांत दर्द दूर करे –

दांत दर्द का इलाज घर में ही करना चाहते है तो लहसून की कलियों को लौंग से साथ पीसीए और इसे दर्द वाले स्थान पर लगाइए, दर्द बहुत जल्दी कम हो जायेगा|

कान का दर्द मिटाए –

दांत दर्द के साथ कण का दर्द भी लहसून द्वारा मिटाया जा सकता है| इसके लिए लहसून के तेल को हल्का गर्म करके 3-4 बूँद डालें आराम मिलेगा|

Share This Article