लाखो श्रद्धालुओ ने किए भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन ,अगले साल 21 अगस्त को फिर खुलेंगे
उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर स्थित श्री नागचंद्रेश्वर मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का आंकडे ने इस वर्ष रिकॉर्ड तोड़ दिया। लगातार 24 घंटे दर्शन के बाद 5 लाख से अधिक श्रद्धालु ने नागचंद्रेश्वर भगवान के दर्शन किए। वर्ष में एक बार खुलने वाले नागचंद्रेश्वर मंदिर रात 12 बजे अगले एक वर्ष के लिए बंद कर दिया गया। महानिर्वाणी अखाड़े के प्रतिनिधि ने पूजन करने के बाद देर रात मंदिर के पट बंद कर दिए।