उज्जैन:अपहरण के मामले में पकड़ाए युवक ने कहा- मैं तो बच्चे को घुमाने ले गया था

महिला से रुपये लेना थे इसलिये उसने मुझ पर लगाया झूठा आरोप

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

उज्जैन। सेठी नगर के पास स्थित न्यू राजीव गांधी नगर में घर के बाहर खेल रहे 5 वर्षीय बालक का परिचित ने अपहरण कर लिया था जिसे एक घंटे तलाश करने के बाद विवि मैदान से बरामद कर अपहरण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार हेमराज मालवीय निवासी न्यू राजीव गांधी नगर का पांच वर्षीय पुत्र काव्यांश घर के बाहर खेलने के दौरान लापता हो गया था। उसकी मां माया मालवीय ने माधव नगर थाने पहुंचकर अपहरण की शिकायत दर्ज कराई। एसआई महेन्द्र मकाश्रे महिला के साथ उसके घर पहुंचे और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किये जिसमें एक युवक बाईक पर काव्यांश को बैठाकर ले जाते दिखाई दिया।

उसकी लोकेशन देवासरोड़ की ओर दिखी तो पुलिस टीम ने बाईक सवार की तलाश शुरू की। विश्वविद्यालय मैदान के पास बगीचे में काव्यांश दिखाई दिया उसे बरामद करने के साथ अपहरण करने वाले अजय को गिरफ्तार किया। अजय पिता विजयसिंह निवासी ग्राम कढ़ाई मंदसौर ने बताया कि वह माया को पहले से पहचानता है। माया को उसने रुपये उधार भी दिये हैं। अजय ड्रायवर है और मंदसौर से उज्जैन आने जाने के दौरान माया के घर भी जाता था। अजय ने बताया कि गुरूवार को भी वह माया से मिलने गया था और काव्यांश को खाने की चीजें दिलाने के लिये बाइक पर बैठाकर ले गया था। अजय के मुताबिक यदि बच्चे का अपहरण करना होता तो उसे कहीं भी ले जा सकता था न कि मैदान में खड़ा कर जामुन और खजूर खिलाता।

advertisement

Related Articles

close