उज्जैन:आकृति ऑफसेट के संचालक अंकित शाह का निधन

उज्जैन। आकृति ऑफसेट (शाह प्रिंटर्स) के संचालक अंकित शाह का आज सुबह निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से इंदौर में निजी अस्पताल में उपचार करा रहे थे। 26 मई को उनके पिता श्री अशोक शाह का भी निधन हो गया था। वे अमित शाह के छोटे भाई थे। अंकित के निधन से जैन समाज में शोक की लेहेर व्याप्त हो गई। इनके निधन पर नईपेठ व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय अग्रवाल एवं समस्त व्यापारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related Articles