Advertisement

उज्जैन:कलेक्टर के पूर्व पीए विद्युत कंपनी के फर्जी एप से हुए ठगी के शिकार

कलेक्टर के पूर्व पीए विद्युत कंपनी के फर्जी एप से हुए ठगी के शिकार

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। विद्युत कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं को सजग और जागरूक करने के लिए लगातार संदेश भेजे जा रहे हैं। ऐसे ही एक संदेश को कलेक्टर के पूर्व पीए समझ नहीं पाए और फर्जी एप से ठगी का शिकार हो गए। उनके बैंक खाते से साइबर अपराधी ने करीब 10 हजार रुपए उड़ा दिए।

देसाई नगर मेन रोड निवासी के एस वाडिय़ा ने बताया कि उनके मोबाइल पर 10 जून को बिजली कंपनी के द्वारा एक मेसेज भेजा गया था। जिसमें दो फर्जी नंबरों का उल्लेख कर, इस बात की सूचना दी गई थी।

Advertisement

‘प्रिय उपभोक्ता’ आपकी बिजली काट दी जाएगी। क्योंकि आपका पिछले महीने का बिल अपडेट नहीं हुआ है। कृपया हमारे बिजली अधिकारी से तुरंत संपर्क करें। मेरे द्वारा उक्त मेसेज का सिर्फ इतना ही भाग पढ़ा गया और मैंने विद्युत कंपनी द्वारा जागरूकता और सजगता के लिए दिए गए मेसेज पर लिखे एक नंबर पर कॉल कर दिया गया।

इसके बाद संबंधित साइबर हेकर ने मुझे एक एप के जरीए बकाया बिल जमा करने को कहा गया। जैसे ही मेरे द्वारा एप डाउनलोड कर आगे की प्रोसेस की गई। तो उसने मेरे बैंक खाते से करीब 9200 रुपए उड़ा दिए। इस संबंध में मैंने थाना माधवनगर में शिकायत कर आवेदन भी दिया है।

Advertisement

Related Articles