उज्जैन:कोरोना मरीजों के लिए अलग से चिह्नित होंगे प्रायवेट अस्पताल

By AV NEWS

उज्जैन। शहर में कोरोना का बढ़ता संक्रमण प्रशासन की चिंता का विषय बन गया है। इस बीच एक नई चिंता प्रायवेट नर्सिंग होग और अस्पताल ने भी बढ़ा दी है। सभी नर्सिंग होम और प्रायवेट हॉस्पिटल में इस समय कोरोना मरीजों का उपचार चल हा है।

इनके द्वारा अन्य बीमारियों के मरीजों का उपचार भी समांतर रूप से किया जा रहा है। प्रशासन का मानना है कि इस कारण से कोरोना रोग अधिक फैल रहा है। इसलिए कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देश दिए हैं कि वे शहर में स्थित सभी नर्सिंग होम औ प्रायवेट हॉस्पिटल्स को इस प्रकार वर्गीकृत करें कि कुछ अस्पताल में केवल डिलेवरी के लिए हो, कुछ में हड्डी और हार्ट के मरीज भर्ती हो, कुछ हॉस्पिटल केवल कोरोना का इलाज करें।

कलेक्टर को सुझाव दिया:विधायक पारस जैन के अनुसार उन्होंने कलेक्टर को यह सुझाव दिए थे। कलेक्टर द्वारा रात तक सुझाव अनुसार व्यवस्था कर दी जाएगी, ऐसा कलेक्टर ने उन्हें बताया है।

Share This Article