एक वर्ष से बंद पड़े हैं कैमरे
उज्जैन। चिमनगंज सब्जी मंडी में चोरों का आतंक फैला है। सुबह लोगों ने एक बालक सहित दो लोगों को रंगे हाथों पकड़कर चिमनगंज पुलिस के सुपुर्द किया। नीतिन राय पिता देवीलाल निवासी नगरकोट की चिमनगंज सब्जी मंडी में आलू प्याज की दुकान है। नीतिन ने बताया कि 23 मार्च की सुबह उनकी दुकान से अज्ञात बदमाश ने रुपयों से भरा बैग चोरी कर लिया था। बैग में करीब 50 हजार रुपये थे।
इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने आज तक एफआईआर दर्ज नहीं की। नीतिन ने मंडी में लगे कमेटी के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने का प्रयास किया तो पता चला कि कमेटी के कैमरे एक वर्ष से बंद पड़े हैं। नीतिन ने बताया कि सब्जी मंडी में कुल 24 कैमरे लगे हैं जो बंद हैं। पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने पर नीतिन राय स्वयं चोर की तलाश कर रहा था। सुबह मंडी में सब्जी खरीदने पहुंचे एक व्यक्ति का मोबाइल बालक चोरी कर रहा था। उसे रंगे हाथों पकड़ा बालक के साथ एक व्यक्ति ओर भी था। पुलिस बालक को लेकर मकोडिय़ाआम क्षेत्र में पारदियों के डेरे पर पहुंची लेकिन उसके परिजनों का पता नहीं चल पाया। नीतिन ने शंका जताई के उक्त बालक और उसके साथी ने ही रुपयों से भरा बैग भी चोरी किया था।