उज्जैन:जिस घर में एक माह पहले ढाई लाख की चोरी, उसी घर से बाइक उठा ले गये चोर

जिस घर में एक माह पहले ढाई लाख की चोरी, उसी घर से बाइक उठा ले गये चोर

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

उज्जैन।एक माह पहले महावीर नगर भेरूगढ़ रोड स्थित सूने मकान के ताले तोड़कर बदमाशों ने ढाई लाख की चोरी को अंजाम दिया था। उसी मकान को दूसरी बार निशाना बनाकर बदमाशों ने मोटर सायकल चोरी कर ली।

शरद गंगवाल निवासी महावीर नगर भेरूगढ़ रोड़ अपने परिवार के साथ शादी कार्यक्रम में शामिल होने नागदा गये हैं। घर पर उनका बेटा मयूर गंगवाल था।

advertisement

मयूर ने रात में अपनी बाइक घर में खड़ी की। सुबह उठकर देखा तो बाइक नहीं मिली। परिवारजनों ने बताया कि अज्ञात बदमाश रात में बाइक चोरी कर ले गये हैं, जबकि एक माह पहले भी अज्ञात बदमाशों ने सूने मकान के ताले तोड़कर ढाई लाख के आभूषण व नगदी चोरी किये थे जिसके चोर अभी तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

advertisement

Related Articles

close