उज्जैन:टोस्ट बनाने व पैकिंग का वीडियो वायरल अब सेवन करने से कतरा रहे हैं लोग…

लोगों ने कहा-काश, यह वीडियो सच न हो
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन।शहर में इन दिनों सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें टोस्ट फैक्ट्री के अंदर टोस्ट बनाने और पैकिंग की प्रक्रिया को दिखाया गया है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के मन में टोस्ट खाने के प्रति रूचि कम होती जा रही है।
दरअसल जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह कहां का है इसकी पुष्टि नहीं हुई है। वीडियो में टोस्ट बनाने वाले कई कारीगर नजर आ आ रहे हैं। उनमें से कुछ टोस्ट बना रहे हैं और कुछ उसे पैक कर रहे हैं। इन्ही कारीगरों में से एक टोस्ट के ऊपर पैर रखता दिखाई देता है। वहीं, एक दूसरा कारीगर टोस्ट को पॉलीथिन में पैक करने से पहले उस पर जीभ लगा रहा है। फिर पॉलीथिन में डालता है।
व्यापारियों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग….वायरल वीडियो की अब टोस्ट कारोबार से जुड़े लोग कड़ी निंदा कर रहे हंै, व्यापारियों ने कहा कि सोशल मीडिया पर इस वीडियो को जिस व्यक्ति ने वायरल किया है उसे जल्द ही गिरफ्तारी किया जाना चाहिए। क्योंकि इस वीडियो का सीधा असर व्यापार पर हो रहा है।
इन्होंने टोस्ट न खाने का बनाया मन…रोजाना टोस्ट खाने के शौकीन विद्यापति निवासी राजू बताते हंै कि जब से उन्होंने सोशल मीडिया पर यह वीडियों देखा है तब से टोस्ट न खाने का मन बना लिया है। राजू कहते है कि थूक वाला वीडियो देखने के बाद यह बात तो तय है कि अब वह टोस्ट नहीं खाएंगे।
इनका कहना
बसंत विहार निवासी माया का कहना है कि काश यह वीडियो सच न हो, क्योंकि उनकी सुबह टोस्ट के साथ ही होती है। वह और उनके परिवार के सभी सदस्य रोजाना टोस्ट खाते है, लेकिन इस वीडियो को देख के बाद सभी ने टोस्ट न खाने का मन बना लिया है।