उज्जैन:नारी शक्ति ने थामे लट्ठ, चलाई तलवार

प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र वितरण कर समापन
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Advertisement 
 
उज्जैन। नारी को सशक्त बनाने के लिए को क्षीरसागर उद्यान में 15 दिन का शस्त्र प्रशिक्षण दिया गया। सुबह प्रशिक्षण के समापन अवसर पर नारी शक्ति ने तलवार और लट्ठ हाथों में थामकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। अतिथियों ने प्रशिक्षण में शामिल नारी शक्ति को प्रमाण पत्र प्रदान किये। 10 वर्ष से लेकर 60 वर्ष की उम्र की नारी शक्ति को शस्त्र प्रशिक्षण के लिये आयोजन किया गया था। इसमें करीब 300 किशोरियों, महिलाओं ने भाग लिया। शिविर में तलवारबाजी, लट्ठ चलाने के साथ ही मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण भी दिया गया।
Advertisement 
 









