उज्जैन:बारिश के बीच मेंटेनेंस दे रहा उपभोक्ताओं को राहत

By AV NEWS

शहर के कई बिजली फीडरों पर चल रहा हैं सुधार कार्य

उज्जैन। बारिश के बीच बिजली कंपनी की टीम लगातार सक्रिय होकर मेंटेनेंस काम कर रही है, ताकि बारिश के दौरान अपने घरों में बैठे बिजली उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना न करना पड़ेे। जिन क्षेत्रों से बार-बार फाल्ट की शिकायतें आ रही थी, वहां कंपनी की टीम सप्लाय बंद कर मेंटेनेंस कर रही है। मेंटेनेंस का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक तय किया गया है। जिसे आवश्यकतानुसार कम और ज्यादा किया जा सकता है।

20 से 28 सितंबर तक की बनाई रूपरेखा: बिजली सप्लाई बराबर रखने के उददेश्य से विभिन्न फीडरों पर उपकरणों को बदलने के साथ आवश्यक रखरखाव की रुपरेखा तैयार की गई। जिसमें अलग-अलग फीडरों में सुविधानुसार सप्लाई बंद कर काम कराया जाएगा।

कब-कहां होगा मेंटेनेंस

20 सितंबर को ज्योतिनगर, माधवनगर अस्पताल, कियोस्क कॉलोनी आदि क्षेत्रों में कंपनी की टीम मेंटेनेंस करेंगी। जिससे इन क्षेत्रों में सुबह 9 से 1 बजे तक बिजली सप्लाय बंद रहेगी।

21 सितंबर को अशोक नगर, ज्योतिनगर, राजस्व कॉलोनी, पोस्ट आफिस, सुराना होटल, दशहरा मैदान, संजीवनी हॉस्पिटल, कमलानेहरू मार्ग, घटकरपर मार्ग, गुरूद्वारा, पुलिस कंट्रोल रूम आदि क्षेत्रों में मेंटेनेंस होगा।

22 सितंबर को छोटा गोपाल मंदिर, टॉवर चौक, दुर्गाप्लाजा, आश्रय होटल, हीरो होण्डा शोरूम, पुलिस मेस आदि क्षेत्रों में सप्लाय प्रभावित होगी।

23 सितबर को सागर रेस्टोरेंट, कल्पवृक्ष रेस्टोरेंट, वालमिकी कॉलोनी, घासमंडी, अलखधाम धर्मशाला, जैन धर्मशाला, गुरूनाकर हास्पिटल क्षेत्रों में मेंटेनेंस होगा।

24 सितंबर को महानंदा नगर, महाशक्ति नगर, रेडियों कालोनी आदि।

25 सितंबर को शीतल नगर, हरिराम चौबे मार्ग, हनुमान नाका, अंबर कालोनी, नीलगंगा चौराहा, लोति स्कूल, विवेकानंद, विष्णुपुरा में सुधार कार्य किया जाएगा।

27 सितंबर को रेलवे गउघाट कालोनी, साईधाम, शांतिनगर, शास्त्रीनगर, माधवनगर स्कूल, कंचनविहार, श्रीरामनगर, प्रकाश नगर, सिंधी कॉलोनी आदि में मेंटेनेंस के कारण बिजली सप्लाय प्रभावित रहेगी।

28 सिंतबर को पांड्याखेडी, रामीनगर, वागेश्वरी धाम, वल्लभनगर, आईटीआई, गोपालपुरा अजुश्री कॉलोनी, महावीर एवन्यू आदि क्षेत्रों में मेंटेनेंस किया जाएगा।

Share This Article