उज्जैन:बार-बार मेंटेनेंस व ट्रिपिंग से उपभोक्ता परेशान

अधिकारियों का 24 घंटे बिजली का दावा, जून से अब तक 20 हजार शिकायतें
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जल्द नहीं हो रहा शिकायतों का समाधान, जिम्मेदार मौन
उज्जैन।एक ओर जहां बिजली कंपनी के अला अधिकारी 24 घंटे बिजली देने का दावा कर थे है तो दूसरी ओर शहर में बिजली सप्लाय की व्यवस्था एकदम उलट है। आलम यह है कि शहर में बिजली सप्लाय व्यवस्था को लेकर उपभोक्ताओं की शिकायतें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। सूत्रों की माने तो जून माह से अब तक करीब 20 हजार शिकायतें हो चुकी हैं। इन शिकायतों के अंबार से एक बात तो साफ है कि शहर में रोजाना ट्रिपिंग, फाल्ट, सुधार कार्य के चलते कई क्षेत्रों में एक से दो घंटे बिजली बंद रहती हैं। इस प्रकार की अघोषित कटौती से उपभोक्ता खासे परेशान हैं।
ऐसे समझे बिजली कटौती का गणित मेंटेनेंस के नाम पर
कंपनी हर माह अपने कुछ न कुछ फीडरों पर मेंटेनेंस करती है। इसके लिए पूरे क्षेत्र में तीन से चार घंटे की घोषित कटौती की जाती है। बारिश के दौरान व पहले अधिकांश सभी ट्रांसफार्मरों का मेंटेनेंस व आवश्यक रखरखाव कार्य कंपनी के द्वारा किया जाता है।
ट्रिपिंग व फाल्ट होने पर
शहर में आए दिन लोड और ट्रिपिंग जैसी परेशानी बनी हुई है। जिसको लेकर भी बिजली सप्लाय व्यवस्था प्रभावित होती है। बड़ा सवाल यह है कि कंपनी हर माह मेंटेनेंस कर रही है तो यह परेशानियां बढऩे के बजाए कम क्यों नहीं हो रही।