उज्जैन:मंगलमय चातुर्मास हेतु प्रवेश कल

उज्जैन। श्री साधुमार्गी शांतक्रांति जैनसंघ नायक, आचार्य प्रवर 1008 श्री विजय राज जी मसा की प्रवचन प्रभाविका आज्ञानुवर्ती प.पू. विदुषी महासती वैभवश्री जी मसा, काव्यश्री जी मसा, अर्पण प्रज्ञाश्री जी मसा, आदि ठाणा 3, का मंगलमय चातुर्मास हेतु प्रवेश कल होगा। प्रात: 9 बजे श्री प्रेमचंद संजय कुमार बापना के निवास 85 संत नगर कॉलोनी से शोभायात्रा के रूप में सांवेर रोड होते हुए श्री वर्धमान जैन स्थानक भवन सुभाष नगर पहुंचेगी। जहां पूज्या महासती जी की निश्रा में धर्म सभा, प्रवचन व मंगल पाठ होगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस अवसर पर जैन बाल संस्कार पाठशाला के सभी बच्चे भी अपनी विशेष प्रस्तुति देंगे। शोभा यात्रा की अगवानी उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, संसद अनिल फिरोजिया, पूर्व मंत्री पारस जैन करेंगे। शोभायात्रा में श्रावक सफेद वस्त्र एवं श्राविकाएं मंडल द्वारा निर्धारित वस्त्र में शामिल होंगे। शोभायात्रा के पूर्व नवकारसी का आयोजन भी होगा। सभी समाजजन कोरोना गाइड लाइन का पालन करें। जानकारी श्रावक संघ अध्यक्ष संजय बापना, महासचिव आरसी सुराना, सचिव प्रकाश बोथरा, बीएल जैन, अनिल शाह, डॉ. वीरेंद्र पावेचा, लोकेंद्र जैन, सुयश सुराना ने दी।
friday night funkin download tv express apk










