उज्जैन:महिला से OTP पूछा और खाते से उड़ा दिये 42 हजार

उज्जैन। इंदिरा नगर में रहने वाली महिला ने एसबीआई कस्टमर केयर पर फोन लगाया। अज्ञात व्यक्ति ने उनसे समस्या समाधान के लिये एटीएम के नंबर और ओटीपी नंबर मांगा और खाते से 42 हजार रुपये उड़ा दिये। महिला ने चिमनगंज थाने पहुंचकर धारा 420 का केस दर्ज कराया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पुलिस ने बताया शीतल पिता कुंजबिहारी सेंगल ने 16 अगस्त को भारतीय स्टेट बैंक का हेल्पलाइन नंबर गूगल पर सर्च कर कॉल किया तो फोन रिसीव करने वाले ने एटीएम का नंबर व अन्य जानकारी ली फिर कुछ देर बाद ओटीपी पूछा और उनके खाते से 42498 रुपये निकाल लिये। शीतल सेगल ने थाने में शिकायती आवेदन दिया जिसकी जांच के बाद कल पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ धारा 420 का प्रकरण दर्ज किया।

Related Articles