उज्जैन:मानसून के पहले सैनिकों की ट्रेनिंग

By AV NEWS

होमगार्ड सैनिकों ने नदी में सीखा बोट चलाना

उज्जैन। संभाग भर से आये होमगार्ड सैनिकों ने सुबह शिप्रा नदी दत्त अखाड़ा घाट पर नदी में बोट चलाने की ट्रेनिंग ली। यहां अधिकारियों की मौजूदगी 15 सैनिकों ने बाढ़ से बचाव व राहत कार्य की प्रक्रिया भी सीखी।

होमगार्ड कमांडेंट मिनाक्षी सिंह ने बताया कि मानसून सीजन शुरू होने के पूर्व प्रतिवर्ष होमगार्ड जवानों को बाढ़ से बचाव और राहत के साथ मोटरबोट चलाने की ट्रेनिंग दी जाती है। इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण यह ट्रेनिंग देरी से शुरू हो पाई साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोरोना नियमों का पालन करने के लिये संभाग के अलग-अलग जिलों से 15-15 सैनिकों को बुलाकर ट्रेनिंग दी जा रही है। 17 मई से 15 जवानों की ट्रेनिंग शुरू हुई है जिनमें आगर, मंदसौर, नीमच, रतलाम, देवास, शाजापुर और उज्जैन के होमगार्ड जवानों को शामिल किया है।

दत्त अखाड़ा घाट पर ट्रेनिंग: होमगार्ड के ट्रेंड जवानों द्वारा 15 सैनिकों को नदी में मोटर बोट चलाना सिखाया। गहरे पानी में डूबते व्यक्ति को बचाने और प्राथमिक उपचार की ट्रेनिंग भी दी। यह ट्रेनिंग 15 दिनों तक चलेगी उसके बाद दूसरी बेच की ट्रेनिंग शुरू होगी।

Share This Article