पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया तो वार्ड से भागा और परिसर में किया लोगों को परेशान
उज्जैन।सुबह नशे की हालत में एक युवक ने स्वयं को पेट में कैंची मारकर घायल कर लिया और हाथों से आंतें बाहर निकाल लीं। सूचना मिलने पर देवासगेट पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने ड्रेसिंग के बाद उसे वार्ड में भर्ती किया लेकिन युवक वार्ड से भागकर परिसर में आ गया और लोगों को परेशान करने लगा। देवासगेट पुलिस ने बताया कि सख्याराजे कैंसर यूनिट के बाहर युवक द्वारा स्वयं के पेट में कैंची मारकर आंते निकालने की सूचना मिलने के बाद थाने के पुलिसकर्मियों ने उसे ओपीडी में उपचार कराया और वार्ड में भर्ती किया था, युवक का नाम व पता ज्ञात नहीं हुआ है। यही युवक सुबह 9 बजे वार्ड से भागकर जिला अस्पताल परिसर में आ गया। उसके पेट से खून बह रहा था। ऐसी ही हालत में वह परिसर में खड़े लोगों से बीड़ी व तम्बाकू की मांग कर उन्हें परेशान करने लगा। लोगों ने उसे डांटकर भगाया। देवासगेट पुलिस द्वारा फिर उसकी तलाश शुरू की गई है।