उज्जैन:रंगे हाथों पकड़ाये बदमाश से नहीं मिली सोने की चेन

By AV NEWS

उज्जैन।महाकालेश्वर की शाही सवारी के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर बदमाशों द्वारा लोगों के गले से सोने की चेन उड़ाने की वारदातें की गईं। महाकाल पुलिस ने एक बदमाश को हिरासत में लेकर पूछताछ की लेकिन उससे अब तक चेन बरामद नहीं हो पाई है।

पुलिस ने बताया कि गौरव पिता दिनेश सेन 33 वर्ष निवासी आराधना नगर एरोड्रम इंदौर के गले से गुदरी चौराहा डेयरी के पास अज्ञात बदमाश ने सोने की चेन चोरी कर ली।

इसी प्रकार प्रशांत पिता अर्जुन सिंह निवासी रेल बाजार केन्ट कानपुर के गले से रामानुजकोट रामघाट मार्ग से अज्ञात बदमाश ने सोने की चेन चोरी की।

प्रशांत सिंह ने चोर को रंगे हाथों पकड़ा और महाकाल पुलिस के सुपुर्द किया। टीआई मुनेन्द्र गौतम ने बताया कि पकड़ाया बदमाश अलवर राजस्थान का रहने वाला है।

तलाशी और पूछताछ में उसके पास से सोने की चेन बरामद नहीं हो पाई है। अन्य संदिग्धों की धरपकड़ की गई है जिनसे पूछताछ जारी है।

Share This Article