उज्जैन:राजगढ़ पुलिस ने आरोपी का पीछा कर आगर रोड की कॉलोनी से पकड़ा

बदमाश की कार को क्रेन से उठवाकर चिमनगंज थाने में खड़ा कराया
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। एनडीपीएस के मामले में वांटेड मंदसौर के बदमाश का पीछा करते हुए राजगढ़ पुलिस की टीम उज्जैन पहुंची। यहां आगर रोड़ स्थित कालोनी से बदमाश को दबोचा और उसकी स्वीफ्ट कार को क्रेन से उठवाकर चिमनगंज थाने में खड़ा कराया। ब्यावरा देहात थाना प्रभारी आदित्य सोनी ने बताया कि कारूलाल पिता नानाराम पाटीदार निवासी मंदसौर की एनडीपीएस के मामले में तलाश थी। कारूलाल लंबे समय से फरार चल रहा था।
उसका मोबाइल नंबर ट्रेकिंग पर लगाने के बाद लोकेशन के आधार पर बदमाश का पीछा किया। कारूलाल की लोकेशन आगर रोड आरडी गार्डी मेडिकल के पास स्थित शिवांश सिटी कालोनी में मिली। बदमाश यहां अपनी स्वीफ्ट कार से किसी का घर तलाश रहा था। घेराबंदी कर उसे पकड़ा और स्वीफ्ट कार को क्रेन की मदद से चिमनगंज थाने में खड़ा कराया है। कारूलाल गांजा तस्करी के मामले में फरार था जिसे कोर्ट में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जायेगा। इधर थाना प्रभारी जितेन्द्र भास्कर ने बताया कि राजगढ़ पुलिस द्वारा थाने पर सूचना न देकर आरोपी की गिरफ्तारी की गई और बाद में उसी की कार को बिना विस्तृत सूचना दिये थाने में खड़ा कराया गया है।