Advertisement

उज्जैन:रामघाट पर इंदौर के युवक का मोबाइल चोरी

चोरी करने वाला बच्चा बोला…तीन हजार दो, मोबाइल वापस ले लो

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन।बाणगंगा इंदौर से परिवार के साथ उज्जैन दर्शन करने आया परिवार रात में रामघाट पर सो गया। इसी दौरान अज्ञात बदमाश ने युवक के पेंट की जेब से मोबाइल चुरा लिया।

नींद खुलने पर जब युवक ने दूसरे मोबाइल से अपना नंबर लगाया तो बच्चे ने फोन रिसीव किया और बोला तीन हजार रुपये दे दो और मोबाइल वापस ले लो। युवक ने महाकाल थाने में शिकायती आवेदन दिया है।

Advertisement

आकाश साहू निवासी बाणगंगा इंदौर अपने दोस्त राज शर्मा व परिवार के साथ उज्जैन दर्शन करने शनिवार रात 11 बजे आया था।

वह परिवार के साथ रामघाट पर ही सो गया। आकाश ने बताया कि अज्ञात बदमाश पेंट की जेब से 25 हजार कीमत का मोबाइल मोबाइल निकालकर ले गया।

Advertisement

सुबह नींद खुलने पर मोबाइल नहीं मिला तो दूसरे मोबाइल से फोन लगाया जिसे एक बच्चे ने रिसीव किया। बच्चा बोला कि तुम्हारा मोबाइल वापस चाहिये तो तीन हजार रुपये लेकन बताये पते पर आ जाओ।

जब रुपये लेकर वहां गये तो बच्चा नहीं मिला। आसपास तलाश करने के बाद महाकाल थाने में मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराई।

बता दें कि रामघाट पर होमगार्ड के जवान मौजूद होने के बावजूद चोरियों को सिलसिला नहीं थम रहा है। खासकर शिप्रा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के कपड़े और मोबाइल, रुपए पलक झपकते ही बदमाश उड़ा ले जाते हैं।

Related Articles