उज्जैन:रुपये नहीं देने पर कूलर व्यापारी को चाकू मारने वाला बदमाश गिरफ्तार

शराब के रुपये नहीं देने पर कूलर व्यापारी को चाकू मारने वाला बदमाश गिरफ्तार
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पुलिस ने मारपीट का केस दर्ज कर आम्र्स एक्ट में किया गिरफ्तार
उज्जैन। आर्य समाज मार्ग बहादुरगंज क्षेत्र में कूलर की दुकान संचालित करने वाले व्यापारी से बदमाश ने शराब के लिये रुपयों की मांग की रुपये नहीं देने पर मोबाइल छीना। इस दौरान बदमाश को पकडऩे के चक्कर में उसने दोनों भाईयों को चाकू मारकर घायल कर दिया। कोतवाली पुलिस ने मामले में मारपीट का केस दर्ज करने के बाद बदमाश को आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि युसूफ अली पिता फकरूद्दीन निवासी आर्य समाज मार्ग बहादुरगंज अपनी दुकान पर बैठे थे उसी दौरान एक बदमाश उनकी दुकान पर आया और बीयर पीने के लिये 500 रुपये मांगे। बदमाश ने कहा कि मुझे कपिल बसोड़ कहते हैं, मेरा क्षेत्र में नाम चलता है। युसूफ अली ने रुपये देने से इंकार किया तो बदमाश ने उनका मोबाइल झपटा और भागने लगा। यह देख युसूफ का छोटा भाई तालिब हुसैन ने बदमाश को पकडऩे की कोशिश की तो उसने चाकू निकालकर दोनों भाईयों पर हमला किया।
युसूफ अली ने बताया कि चाकूबाजी में उनका अंगूठा कटा लेकिन भाई को अधिक चोंटे आई हैं। युसूफ के भतीजे ताहिर ने भी बदमाश को पकडऩे की कोशिश की लेकिन वह जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। कोतवाली पुलिस ने युसूफ अली की रिपोर्ट पर बदमाश के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की और उसकी तलाश शुरू की। मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि कपिल बसोड़ क्षेत्र में घूम रहा है। घेराबंदी कर उसे पकड़ा और तलाशी ली तो खटकेदार चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने कपिल पिता रमेश बसोड़ निवासी टावर के पास शांति नगर के खिलाफ आम्र्स एक्ट का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।