Advertisement

उज्जैन:रेमडेसिविर के लिए मेडिकल स्टोर्स पर कतार

उज्जैन। कोरोना संक्रमित मरीजों को रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाकर डॉक्टरों द्वारा उपचार दिया जा रहा है। कोरोना मरीजों की संख्या बढऩे के साथ ही उक्त इंजेक्शनों की मांग भी बढ़ गई है। वर्तमान में यह इंजेक्शन आउट ऑफ स्टॉक हो चुका है। कलेक्टर द्वारा इंजेक्शन के रेट निर्धारित करने के साथ ही कालाबाजारी रोकने के लिये आयुष विभाग के अधिकारियों को सतत निगरानी रखने के निर्देश जारी किये हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

सुबह रेमडेसिविर इंजेक्शन शहर के कुछ मेडिकल स्टोर्स पर विक्रय के लिये उपलब्ध कराये गये थे। इनको खरीदने के लिये बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मेडिकल के बाहर लग गई। चामुंडा माता चौराहा स्थित मेडिकल स्टोर्स पर रेमडेसिविर इंजेक्शन खरीदने पहुंचे लोगों ने चर्चा में बताया कि परिजन कोरोना का अस्पताल में उपचार करा रहे हैं। डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाने को कहा है। चुनिंदा मेडिकलों पर ही यह इंजेक्शन मिल रहे हैं। पता चला कि चामुंडा माता चौराहा स्थित मेडिकल स्टोर पर रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध हैं तो यहां खरीदने आये हैं। यह हालत अन्य मेडिकल स्टोर्स की भी है।

Advertisement

Related Articles