उज्जैन:रेलवे स्टेशन मालगोदाम के पास से 4 वर्ष की बालिका लापता

By AV NEWS

उज्जैन। रेलवे स्टेशन मालगोदाम के पास से 4 वर्षीय बालिका लापता हो गई। उसकी मां ने आसपास तलाश करने के बाद जीआरपी थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि सोनिया पति सुभाष गौड़ निवासी कसीनटोला मंडला पति व पुत्री गुनगुन (4 ) के साथ स्टेशन के प्लेटफार्म 1 स्थित मालगोदाम के पास जबलपुर जाने के लिये ट्रेन का इंतजार कर रही थी। दोपहर 3.30 बजे सोनिया की पुत्री गुनगुन बिना बताये कहीं चली गई। सोनिया ने उसकी आसपास तलाश की और पता नहीं चलने पर थाने पहुंचकर बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि महिला व उसका पति स्टेशन क्षेत्र में भिक्षावृत्ति करते हैं। उनकी लापता बेटी की तलाश की जा रही है।

Share This Article