उज्जैन:लगातार 30 घंटों से खुला है गंभीर डेम का एक गेट

लगातार आवक बनी रहने से मानसून की बिदाई के पहले गंभीर ने बनाया रिकॉर्ड
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। मानसून सीजन बिदाई पर है लेकिन इस वर्ष गंभीर डेम ने नया रिकॉर्ड कायम किया है। 30 घंटों से गंभीर डेम का एक गेट खुला है जिसे पानी की आवक के अनुसार कम-ज्यादा किया जा रहा है। इधर पीएचई द्वारा शहर में प्रतिदिन जलप्रदाय की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
यशवंत सागर अपनी कैपेसिटी 19 फीट से भरने के बाद 8 दिनों से दिन में एक बार उसके गेट खुल रहे हैं जिसका परिणाम यह रहा कि गंभीर डेम शुक्रवार सुबह 2250 एमसीएफटी से भरने के बाद उसका एक गेट खोलना पड़ा जो आज दोपहर 12 बजे तक लगातार 30 घंटों तक खुला रहा।
पढ़े पूरी खबर एक क्लिक में ……मध्यप्रदेश : उज्जैन सहित 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
उपपयंत्री राजीव शुक्ला ने बताया कि मानसून बिदाई के समय गंभीर बांध का एक गेट लगातार 30 घंटों तक खुला रहना भी एक रिकॉर्ड है। पीएचई विभाग द्वारा शहर में सोमवार से प्रतिदिन जलप्रदाय की तैयारियां शुरू की गई है। अफसरों ने इंटकवेल पहुंचकर पम्पिंग और फिल्टर प्लांट तक पानी पहुंचानी की स्थिति का जायजा लिया।