उज्जैन। भाजपा के पितृपुरुष पं. दीनदयाल उपाध्याय की मंशानुसार कोरोना काल के कठिन समय में अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को लाभ पहुंचाते हुए उन्हें सुरक्षा कवच के रूप में मॉस्क दिया जायेगा जिससे कि वे संक्रमण से अपना बचाव कर सके।
युवा मोर्चा की यह जनसेवा उत्कृष्ट व अनुकरणीय है। यह बात भाजयुमो नगर जिला उज्जैन द्वारा नलिया बाखल पर आयोजित मॉस्क वितरण कार्यक्रम के शुभारंभ पर विधायक पारस जैन ने मुख्य अतिथि के रूप में कही। नगर जिला महामंत्री अमेय शर्मा के अनुसार भाजयुमो नगर जिला अध्यक्ष अमेय आप्टे की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के प्रथम चरण में 5000 फमॉस्क का वितरण शहर की निर्धन बस्तियों में किया जायेगा। उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग और हाथ धोने का महत्व भी समझाया जाएगा। इस अवसर पर प्रदीप नाहर, श्रीपाल राजावत, शुभम यादव, शानू ठाकुर, मोहित देशमुख, मोहित तिवारी, सौरभ यादव, भूपेन्द्र सिजेरिया, मुकेश प्रजापत उपस्थित थे।