उज्जैन:विशेष योग में शैव और वैष्णव सम्प्रदाय एक ही दिन मना रहे जन्माष्टमी

By AV NEWS

जन्माष्टमी पर सांदीपनि आश्रम में सब्जियों और फलों का श्रृंगार

उज्जैन। भगवान श्रीकृष्ण के जन्म से पूर्व मंदिरों में उल्लास का वातावरण बना हुआ है। सुबह से शहर के श्रीकृष्ण मंदिररों में आकर्षक श्रृंगार के साथ भगवान के दर्शनों के लिये बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। मंगलनाथ मार्ग स्थित सांदीपनि आश्रम में पुजारी परिवार द्वारा विभिन्न सब्जियों और फलों से मंदिर में आकर्षक श्रृंगार किया गया है।

सांदीपनि आश्रम के पुजारी पं. रूपम व्यास ने बताया कि प्रतिवर्ष जन्माष्टमी पर्व पर फूलों से मंदिर का आकर्षक श्रृंगार किया जाता था, लेकिन इस वर्ष सीजन की ताजी सब्जियां जैसे भटे, टमाटर, शिमला मिर्च, ककड़ी, निंबू, गिलकी, सूरजना फली और फलों में सेंवफल, नासपती, केले आदि से मंदिर को सजाया गया है। पं. व्यास ने बताया कि जन्माष्टमी पर्व के अगले दिन इन्हीं सब्जियों को निर्धनों और गरीबों को मुफ्त भोजन वितरित करने वाली संस्था को बांट दिया जायेगा। पं. व्यास के अनुसार इस वर्ष जन्माष्टमी पर मंगलादित्य योग, स्वार्थ सिद्धि योग और रोहिणी नक्षत्र का योग 19 वर्ष बाद बना है। यही कारण है कि इस वर्ष शैव और वैष्णव सम्प्रदाय द्वारा पूरे देश में एक ही दिन जन्माष्टमी पर्व मनाया जा रहा है।

Share This Article