उज्जैन:वैक्सीन इम्यूनाइजेशन सेंटर पर ड्यूटीरत प्रधान आरक्षक की मौत

टिफिन लेकर ड्यूटी पर आये थे, कुर्सी पर ही बैठे रह गये
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। चरक अस्पताल के पास स्थित इम्यूनाइजेशन सेंटर पर ड्यूटी कर रहे प्रधान आरक्षक की कुर्सी पर बैठे मृत्यु हो गई। उनके साथ ड्यूटी कर रहे अन्य कर्मचारियों ने बेसुध हालत में उन्हें देखा और जिला अस्पताल ले गये जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रमेशचंद पिता घीसालाल मालवीय 53 वर्ष निवासी भेरूगढ़ प्रधान आरक्षक थे और उनकी ड्यूटी पुलिस लाइन से इम्यूनाइजेशन सेंटर चरक अस्पताल के पास लगी थी। यहां कोरोना वैक्सीन का स्टॉक रहता है।
रमेशचंद के बेटे सुनील मालवीय ने बताया कि पिता शाम 7.30 बजे खाने का टिफिन लेकर ड्यूटी पर निकले थे। देर रात अस्पताल से उनकी मृत्यु की सूचना मिली। रमेशचंद के साथ रात में स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी भी ड्यूटी कर रहे थे उनका कहना था कि रमेशचंद कुर्सी पर बैठे थे रात 1 बजे उनकी मृत्यु हुई। परिजनों के अनुसार रमेशचंद मालवीय की पत्नी संगीता मालवीय की 23 अप्रैल को कोरोना से मृत्यु हुई थी। परिवार में एक बेटा व तीन बेटियां हैं।