उज्जैन:शादीशुदा को प्रेम जाल में फंसा तलाक दिलाया और दुष्कर्म किया

By AV NEWS

युवक ने शादी से किया इंकार और वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी

उज्जैन। (नगर प्रतिनिधि) तिरूपति एवेन्यू में रहने वाली महिला को प्रेम जाल में फांसाकर युवक ने पति से तलाक दिलवाया और किराये के मकान में साथ रहकर दुष्कर्म किया बाद में शादी से इंकार कर किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी जिसकी रिपोर्ट महिला ने चिमनगंज थाने पहुंचकर दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि तिरूपति एवेन्यू में रहने वाली 24 वर्षीय महिला का 4-5 वर्ष पहले विवाह हुआ था। ससुराल के पास रहने वाले युवक अनूप साहू पिता निर्मल साहू निवासी फाजलपुरा से उसका परिचय हुआ। अनूप साहू ने महिला को प्रपोज किया और कहा कि पति को तलाक दे दो नहीं तो मैं तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर लूंगा।

दिसंबर 2019 में अनूप साहू ने महिला को मिलने के बहाने पंवासा स्थित मल्टी में बुलाया और दुष्कर्म कर फोटो वीडियो बना लिये साथ ही महिला को धमकी दी कि पति को तलाक देकर मेरे साथ रहो नहीं तो वीडियो वायरल कर बदनाम कर दूंगा। महिला ने वर्ष 2020 में पति को तलाक दे दिया जिसके बाद वह अपने 3 वर्ष के बेटे और अनूप साहू के साथ तिरूपति एवेन्यू में किराये के मकान में रहने लगी। अनूप ने इस दौरान महिला के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिये। महिला ने अनूप से शादी करने को कहा तो वह टालता रहा। पिछले दिनों महिला ने अनूप साहू को फेसबुक पर किसी ओर लड़की से चेटिंग करते हुए पकड़ा। पूछताछ की तो अनूप ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी और शादी से भी इंकार कर दिया। महिला ने थाने पहुंचकर अनूप साहू के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया।

Share This Article