स्मार्ट सिटी योजना में रूद्र सागर परिक्षेत्र महाकाल वन के रूप में आएगा नजर
उज्जैन। त्रिवेणी संग्रहालय से लेकर रूद्रसागर होते हुए महाकालेश्वर मंदिर तक स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत करोड़ों रुपये की लागत से सौंदर्यीकरण कार्य कराये जा रहे हैं। रूद्रसागर किनारे बड़ी दीवारों पर देवी देवताओं की पत्थरों से निर्मित आकर्षक झांकियां उकेरी गई हैं तो लाइट एण्ड साउंड से चलने वाले फव्वारे भी निर्मित किये जा रहे हैं। आने वाले दिनों में कार्य पूर्ण होने के बाद महाकाल वन अपनी सुंदरता से पर्यटकों को आकर्षित करेगा।