बाइक चालक भी हुआ गंभीर घायल
उज्जैन। रविवार शाम दोस्त के खेत पर पार्टी मनाकर इंदौर रोड़ पर दोस्तों के साथ पैदल सड़क पार कर रहे युवक को उज्जैन की ओर से जा रहे बाइक चालक ने टक्कर मारकर गंभीर घायल कर दिया। युवक की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई जबकि बाइक चालक भी गंभीर घायल हुआ है। नानाखेड़ा पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया। मो. आदिल पिता मो. इदरिस 26 वर्ष निवासी केडी गेट अपने दोस्त अल्तमस, नवी हुसैन व अन्य के साथ इंदौर रोड़ स्थित खेत पर पार्टी करने गया था। शाम करीब 5.30 बजे तीनों दोस्त पैदल सड़क पार कर रहे थे उसी दौरान उज्जैन तरफ से तेज रफ्तार जा रही बाइक ने आदिल को जोरदार टक्कर मार दी। उसे दोस्त तुरंत प्रायवेट अस्पताल ले गये जहां से इंदौर रैफर किया गया। इधर बाइक चालक भी गंभीर घायल हुआ जिसका इंदौर में उपचार जारी है। आदिल की इंदौर में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। मृतक के दोस्त अल्तमस और नवी हुसैन ने बताया कि बाइक चालक का नाम राकेश मकवाना निवासी सांवेर पता चला है। आदिल फर्नीचर बनाने का काम करता था। उसकी 10 माह की बच्ची है।