Advertisement

उज्जैन:समाजसेवी लोहिया की देह आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज को दान

उज्जैन।शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी बजरंग प्रसाद लोहिया की देह मेडिकल कॉलेज को दान की गई। अंतिम यात्रा महाश्वेता नगर उज्जैन से निकली। गोविंद राम हनुमान प्रसाद पेट्रोल पंप पर अंतिम दर्शन,श्रद्धासुमन और श्रद्धांजलि के बाद लोहिया की देह आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज को दान की गई। लोहिया का गुरुवार को निधन हो गया था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि लोहिया के पिता और लोहिया मोटर्स के संचालक गोविन्द लोहिया के चाचा स्व.लोहिया शहर के जाने-माने समाजसेवी और व्यवसायी, लायन्स क्लब के डिस्ट्रिक्ट गर्वनर भी रहे। लोहिया अनेक समाजसेवी संस्थाओं से जुडकर जीवनभर समाज की सेवा करते रहे। आपने,अपनी देह चिकित्सा क्षेत्र में शिक्षा और अनुसंधान के लिए समर्पित कर समाज को नई दिशा प्रदान की। लोहिया ने अपने जन्म दिवस के अवसर 3 जून 2021 को 1100 पौधे प्रदान कर रोपण करवाया था।

Advertisement

Related Articles