Advertisement

उज्जैन:सस्ता लेपटॉप देकर व्यापारी से 15 लाख की ठगी

अहमदाबाद के बदमाशों ने स्वयं को इलेक्ट्रानिक आयटम का होलसेल विक्रेता बताया था…

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन।मिर्जा नईमबेग मार्ग निवासी व्यापारी से अहमदाबाद के बदमाशों ने स्वयं को इलेक्ट्रॉनिक आयटम का होलसेल व्यापारी बताकर बाजार से कम कीमत में लेपटॉप बेचा और 15 लाख रुपयों की धोखाधड़ी की जिसकी शिकायत खाराकुआं थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने बताया कि मयूर अग्रवाल पिता गोपालदास निवासी मिर्जा नईमबेग मार्ग कपड़े की दुकान संचालित करते हैं और महाकालेश्वर मंदिर दर्शनों को प्रतिदिन जाते थे। उसी दौरान मंदिर में गजलक्ष्मी मंदिर के पुजारी सागर शर्मा ने उनका परिचय विजय झाला निवासी अहमदाबाद से कराया और कहा कि विजय झाला इलेक्ट्रानिक आयटम के होलसेल व्यापारी हैं। कुछ दिनों बाद मयूर अग्रवाल ने अपने बेटे मालव अग्रवाल के लिये लेपटॉप खरीदने हेतु विजय झाला से संपर्क किया।

विजय ने बाजार से कम कीमत में 53 हजार रुपये लेकर मयूर अग्रवाल को लेपटॉप दिया और कहा कि शहर के इलेक्ट्रानिक व्यापारियों से चर्चा करो आर्डर लेकर मुझे दो तुम्हे सस्ती कीमत में इलेक्ट्रानिक सामान उपलब्ध कराएंगे। इस पर मयूर अग्रवाल ने विजय झाला से इलेक्ट्रानिक खरीदने के लिये ऑनलाइन रुपये भेजना शुरू किये। मयूर ने अलग-अलग समय में कुल 15 लाख से अधिक रुपये विजय झाला के खाते में ट्रांसफर किये लेकिन सामान नहीं भेजा इस पर मयूर ने खाराकुआं थाने पहुंचकर विजय झाला, भरत झाला और दिलीप राज के खिलाफ धारा 406, 420 के तहत प्रकरण दर्ज कराया।

Advertisement

Related Articles