Advertisement

उज्जैन:सावधान..! आज रात 10:30 बजे आपके घर की बिजली काट दी जाएगी…

इस तरह के फ्रॉड मैसेज लोगों के मोबाइल पर एक महीने से आ रहे

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन।आज रात 10:30 बजे बिजली कार्यालय से आपके घर की बिजली काट दी जाएगी। क्योंकि आपका पिछले महीने का बिल अपडेट नहीं हुआ था कृपया हमारे बिजली अधिकारी से 7679618809 पर संपर्क करें। इस तरह के मैसेज लोगों को करीब एक माह से मोबाइल पर आ रहे हैं।

सायबर ठगी करने वालों ने अलग-अलग तरीके इजाद कर लिए हैं। पुराने तरीके छोड़कर नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। इनमें एक तरीका बिजली काटने का भी हैं। यदि इस नंबर पर संपर्क करेंगे तो वे आगे अन्य जानकारी मांगेंगे और इससे आपके खाते से बैलेंस गायब हो जाएगा।

Advertisement

इस तरह की कुछ घटनाएं हो चुकी हैं। सायबर ठगों को मालूम हैं कि बड़ी संख्या में बिजली उपभोक्ता है और कई लोग बिजली बिल समय पर जमा नहीं कर पाते हैं। ऐसे में इस तरह के मैसेज से वे भयभीत हो जाते हैं और दिए नंबर पर कॉल कर देते हैं।

Advertisement

ऐसे में फोन पे आदि से उनके पैसे कट जाते हैं। यदि ऐसा नहीं होता है तो जिस नंबर पर कॉल किया है वह लिंक के माध्यम से भ्रमित कर बैलेंस उड़ा देता है।

इधर सायबर ठग वैक्सीन के लिए भी कॉल या मैसेज कर रहे हैं। ये भी ठगी का उनका नया तरीका है। इस तरह के मैसेज से लोगों को सतर्क रहने की जरूरत हैं।

Related Articles