उज्जैन:सोमवती अमावस्या पर आस्था का जनसैलाब

By AV NEWS

सोमवती अमावस्या पर शिप्रा नदी के घाट व सोमतीर्थ कुंड पर उमड़ी भीड़

30 हजार से अधिक भक्त पहुंचे

उज्जैन। उज्जैन में सोमवती अमावस्या पर महाकालेश्वर मंदिर और शिप्रा नदी के घाटों पर स्नान के लिए सोमवार को श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही महाकालेश्वर के दर्शन के लिए लंबी कतारें लगी रहीं। करीब 30 हजार भक्त दर्शन कर चुके थे।

महाकाल में भी भीड़..महाकाल मंदिर समिति ने प्रवेश द्वार पर तो बैरिकेडिंग की है, लेकिन बाहर आने वाले गेट पर श्रद्धालुओं का मेला लग रहा है। महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने भीड़ को देखते हुए महाकाल मंदिर में प्रवेश फ्री-फॉर-ऑल कर रखा था।

सोमवती अमावस्या के साथ-साथ भादो मास का अंतिम सोमवार होने की वजह से बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अधिक थी। महाराष्ट्र और गुजरात में यह श्रावण मास का अंतिम सोमवार होने के कारण दोनों ही राज्यों से काफी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन पहुंचे थे। ऐसे में सोमवती का संजोग होने से दोनों ही राज्यों के श्रद्धालु महाकालेश्वर दर्शन के लिए पहुंचे।

Share This Article