उज्जैन:होमगार्ड को मिली दो अपडेटेड बोट जो न पंचर होगी न डूबेगी

By AV NEWS

मंत्री यादव और विधायक जैन ने उद्घाटन किया

उज्जैन। जिला होमगार्ड विभाग को बाढ़ के दौरान राहत और बचाव कार्य के लिये उपयोगी एडवांस टेक्नॉलाजी की दो मोटर बोट एसडीआरएफ मुख्यालय भोपाल द्वारा राज्य शासन की ओर से उपलब्ध कराई गई है। इस बोट की खासियत यह है कि यह न तो डूबती है और न ही पंचर होती है। बाढ़ के दौरान राहत एवं बचाव कार्य के लिये इसका उपयोग किया जायेगा।

होमगार्ड कमांडेंट संतोष जाट ने बताया कि पिछले एक माह से शिप्रा नदी में संभाग के होमगार्ड जवानों का तैराकी, बोट संचालन, पानी में डूबते लोगों को बचाने और टापू पर फंसे लोगों तक राहत पहुंचाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वर्तमान में होमगार्ड विभाग के पास 6 मोटर बोट हैं लेकिन अब एसडीआरएफ भोपाल मुख्यालय से दो एडवांस टेक्नॉलाजी की बोट उपलब्ध कराई गई है। इस बोट की मदद से बाढ़ में फंसे लोगों के बचाव और राहत पहुंचाने का काम आसानी से हो पायेगा।

मंत्री यादव और विधायक जैन ने उद्घाटन किया
उज्जैन। जिला होमगार्ड विभाग को बाढ़ के दौरान राहत और बचाव कार्य के लिये उपयोगी एडवांस टेक्नॉलाजी की दो मोटर बोट एसडीआरएफ मुख्यालय भोपाल द्वारा राज्य शासन की ओर से उपलब्ध कराई गई है। इस बोट की खासियत यह है कि यह न तो डूबती है और न ही पंचर होती है। बाढ़ के दौरान राहत एवं बचाव कार्य के लिये इसका उपयोग किया जायेगा।

होमगार्ड कमांडेंट संतोष जाट ने बताया कि पिछले एक माह से शिप्रा नदी में संभाग के होमगार्ड जवानों का तैराकी, बोट संचालन, पानी में डूबते लोगों को बचाने और टापू पर फंसे लोगों तक राहत पहुंचाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वर्तमान में होमगार्ड विभाग के पास 6 मोटर बोट हैं लेकिन अब एसडीआरएफ भोपाल मुख्यालय से दो एडवांस टेक्नॉलाजी की बोट उपलब्ध कराई गई है। इस बोट की मदद से बाढ़ में फंसे लोगों के बचाव और राहत पहुंचाने का काम आसानी से हो पायेगा।

उद्घाटन के बाद अतिथियों ने नाव की सवारी भी की
होमगार्ड कमांडेंट संतोष जाट, होमगार्ड अधिकारियों व सैनिकों की मौजूदगी में शिप्रा नदी आरती द्वार घाट पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव एवं विधायक पारस जैन ने दोनों मोटर बोट का पूजन के बाद उद्घाटन किया। पूजन विधि पं. आनंद गुरू लोटावाला ने सम्पन्न कराई। इसके बाद अतिथियों ने नाव में बैठकर नदी में भ्रमण भी किया।

Share This Article