उज्जैन। आज सुबह मवेशी चराने जा रहे एक किसान को तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक ने कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई थी।
ग्राम गोंसा निवासी रतन पिता भागीरथ चौधरी ४५ साल सुबह ९ बजे मवेशी लेकर खेत की ओर जा रहा था। मवेशी आगे निकल गए और रतन पीछे रह गया। इस बीच गोंसा के नजदीक ही उन्हेल की ओर से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। मौके पर भीड़ भी लग गई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।