उज्जैन शहर में कोरोना संक्रमण के लगातार मामले बढ़ रहे है। आज उज्जैन जिले में 85 नए मामले सामने आए। अब तक कुल संक्रमित 6032 हो गए हैं। आज 1 मरीज की कोरोना से मौत हुई। अब तक 109 लोग जान गंवा चुके हैं।
आज 15 मरीज ठीक होकर घर लौटे।वहीं 5389 ठीक होकर घर जा चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 534 पर पहुंच गई है।इनमें से 231 मरीजों में कोई लक्षण नहीं है.303 मरीजो में कोरोना लक्षण है।