उज्जैन: ज्वेलर्स को Online पैमेंट का फर्जी मैसेज भेज सोने की अंगूठी ले गया बदमाश

दुकान से गुदरी होते हुए बेगमबाग की और सीसीटीवी फुटेज में जाता दिखा, आवेदन के एक माह बाद दर्ज किया केस

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

उज्जैन। पटनी बाजार में दुकान संचालित करने वाले ज्वेलर्स के यहां एक व्यक्ति ने सोने की अंगूठी खरीदी और ऑनलाइन पैमेंट का फर्जी मैसेज मोबाइल पर भेजकर अंगूठी ले गया। जब ज्वेलर्स को पता चला कि मैसेज फर्जी था तो उसकी तलाश की लेकिन नहीं मिला। एक माह पहले हुई घटना का शिकायती आवेदन महाकाल थाने में दिया गया जिस पर पुलिस ने शनिवार को अज्ञात बदमाश के खिलाफ धारा 420 का केस दर्ज किया।


मनोज सरायवाला पिता रामचंद्र सरायवाला निवासी पटनी बाजार की यहीं पर एमएस ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। मनोज सरायवाला ने बताया कि 19 अगस्त को उनकी दुकान पर एक व्यक्ति आया और सोने की अंगूठी देखी। एक सोने की अंगूठी वजन 6.13 ग्राम कीमत 32040 रुपये की पसंद करने के बाद उसने विजय पाटिल के नाम से बिल बनवाया और पेमेंट ऑनलाइन करने की बात कही। मनोज सरायवाला अपने बेटे अमन के नंबर पर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते हैं।

advertisement

उन्होंने विजय पाटिल से कहा कि बेटे के नंबर पर पेमेंट कर दो। उस व्यक्ति ने बेटे के नंबर पर पेमेंट का मैसेज दिखाया। मनोज सरायवाला ने अपने बेटे से पेमेंट आने की बात कंफर्म की और विजय को सोने की अंगूठी दे दी जिसे लेकर वह गुदरी होते हुए बेगमबाग की ओर निकल गया। कुछ देर बाद बेटे अमन ने पिता को सूचना दी कि जो मैसेज आया था वह व्हाट्सएप से किया गया था और फर्जी है। मनोज सरायवाला ने बदमाश की तलाश की लेकिन सुराग नहीं मिलने के बाद महाकाल थाने पहुंचकर शिकायती आवेदन दिया। पुलिस ने एक माह से अधिक दिन गुजरने के बाद 25 सितम्बर को मामले में अज्ञात बदमाश के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया।

बैंक जैसा मैसेज आने से हुई गड़बड़ी
मनोज सरायवाला ने बताया कि सोने की अंगूठी का पैमेंट ऑनलाइन करने वाले व्यक्ति ने बैंक से ट्रंाजेक्शन का मैसेज जैसा ही मैसेज बेटे के मोबाइल पर किया था इस कारण बेटे को कन्फ्यूजन हुआ और उसे लगा कि अकाउंट में पैसे जमा होने का मैसेज बैंक से आया है।

advertisement

कैमरे में दिख रहा बदमाश
ज्वेलर्स की दुकान पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं जिसमें वह व्यक्ति दिखाई दे रहा है, इसके अलावा पटनी बाजार से गुदरी की ओर अन्य दुकानों पर लगे कैमरों में भी वह दिख रहा है। उसका नाम विजय पाटिल सही है या नहीं इसकी जानकारी भी नहीं है।

Related Articles

close