संचालक के खिलाफ धारा 188 मे प्रकरण दर्ज
RTPCR टेस्ट के 700 की जगह 2200 रुपए लिए जा रहे थे
उज्जैन शनिवार को दशहरा मैदान स्थित देवड़ा डायग्नोस्टिक लैब को सील करते हुए प्रशासन ने संचालक के खिलाफ धारा 188 मैं प्रकरण दर्ज किया है जानकारी मिली थी कि दशहरा मैदान में स्थित देवड़ा डायनेस्टी लैब द्वारा काफी अनियमितताएं की जा रही है।
एसडीएम संजय साहू तहसीलदार अभिषेक शर्मा माधव नगर थाने की टीम दशहरा मैदान पहुंची इस दौरान 3 को जानकारी मिली थी लैब संचालक संदीप देवड़ा द्वारा आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए 2200 रुपए लिए जा रहे थे। जबकि शासन द्वारा इसके लिए 700 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है।
लैब में की जा रही टेस्टिंग की जानकारी भी शासन को नहीं दी जा रही थी जबकि कलेक्टर का आदेश है कि पॉजिटिव मरीजों की जानकारी स्वास्थ विभाग एवं प्रशासन को दी जाना चाहिए।
संचालक देवड़ा द्वारा आरटीपीसीआर टेस्ट इंदौर की एक लैब से करवाया जा रहा था फिलहाल लैब संचालक के खिलाफ धारा 188 मैं प्रकरण दर्ज करते हुए लेब को सील कर दिया गया है इस मामले में अधिकारी अभी और जांच कर रहे हैं।