उज्जैन: नृसिंहघाट ब्रिज से युवक नदी में कूदा

फाजलपुरा में रहने वाले युवक ने नृसिंहघाट ब्रिज से नदी में छलांग लगाई, पुलिस व तैराक दल ने परिजनों को थाने बुलाया
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन।फाजलपुरा में रहने वाले युवक ने सुबह नृसिंहघाट ब्रिज से नदी में छलांग लगा दी। उसे नदी में कूदते लोगों ने देखकर शोर मचाया। यहां मौजूद पुलिस व तैराक दल के सदस्यों ने युवक को गहरे पानी से निकालकर जान बचाई और परिजनों को थाने बुलाया। महाकाल पुलिस द्वारा युवक से पूछताछ की जा रही है।
दीपक पिता लीलाधर 26 वर्ष निवासी फाजलपुरा सब्जी बेचने का काम करता है। सुबह वह मंडी से बेचने के लिये सब्जी खरीदकर घर लाया। सुबह 8 बजे मां से बाइक में पेट्रोल भरवाने का कहकर घर से निकला था। नृसिंहघाट ब्रिज पर ड्यूटी कर रहे आरक्षक मोहन परमार ने बताया कि दीपक नृसिंहघाट ब्रिज पर बाइक से पहुंचा था। यहां बाइक खड़ी करते ही उसने चप्पलें उतारीं और कपड़ों सहित नदी में छलांग लगा दी। यहां मौजूद होमगार्ड सैनिक रशीद खान ने अपने सहकर्मियों के साथ नदी से दीपक को निकाला और नाम, पता, मोबाइल नंबर पूछकर उसके परिजनों को सूचना दी। दीपक की बहन अर्चना ने बताया कि दीपक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। 6 माह पहले ही उसकी शादी हुई थी। पत्नी स्वाति रक्षाबंधन मनाने मायके गई हुई है। –









