उज्जैन : बीड़ी कंपनी एजेंट से लूट में दो पकड़ाये, 6 के नाम सामने आये

बदमाशों ने लूट के रुपये आपस में बांट लिये थे
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। दो दिनों पहले पंथपिपलई इंदौर रोड़ पर आयशर वाहन के ड्रायवर की आंखों में मिर्ची झोंककर एजेंट से 3 लाख रुपये लूटने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लूट की राशि बरामद की है, इनके चार अन्य साथियों की तलाश जारी है।
इंदौर रोड़ के पंथपिपलई के पास बुधवार दोपहर तीस नंबर बीड़ी व्यापारी के सेल्समेन महेश सिंदल निवासी लक्ष्मी नगर और ड्रायवर अरुण धवन से बाइक सवार बदमाशों ने 3.50 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया था। बदमाशों ने इस दौरान ड्रायवर की आंख में मिर्ची झोंकी और सेल्समेन को चाकू मारकर रुपयों से भरा बैग छीना था।
नानाखेड़ा पुलिस ने घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक किये जिसके बाद पंवासा क्षेत्र के बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि लूट की वारदात को 6 बदमाशों ने अंजाम दिया था। जिनमें से दो को गिरफ्तार कर लूट की कुछ राशि बरामद कर ली गई है। लूट के रुपये बदमाशों ने आपस में बांट लिये थे।