उज्जैन : ब्लैक फंगस इंजेक्शन कालाबाजारी…आगरा का रहने वाला मेडिकल संचालक गिरफ्तार

By AV NEWS

उज्जैन पुलिस को मिली बड़ी सफलता

7000 का इंजेक्शन 36 हजार में बेच रहा था

मेडिकल स्टोर पर CSP पल्लवी शुक्ला ने ग्राहक बनकर दी दबिश

उज्जैन ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के मामले में पुलिस ने मुसद्दी पुरा में दबिश देते हुए मानव इंटरप्राइजेज के संचालक को गिरफ्तार किया है आरोपी के पास से 16 इंजेक्शन जप्त किए गए हैं पुलिस को सूचना मिली थी कि मुसद्दी पूरा में मानव इंटरप्राइजेज के संचालक द्वारा ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की कालाबाजारी की जा रही है .

पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला ग्राहक बनकर मानव इंटरप्राइजेज पहुंची और संचालक जुगल किशोर से ब्लैक फंगस के इंजेक्शन खरीदने की बात कही इस दौरान जुगल किशोर में 7,000 कीमत के इंजेक्शन ₹36000 में देने की बात कही इसके अलावा अन्य इंजेक्शन की कीमत ज्यादा बताई संचालक को इसकी जानकारी नहीं थी कि जिसे वह ग्राहक समझ रहा था वह कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला है.

जुगल किशोर मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आगरा का निवासी है और पिछले 12 वर्षों से उज्जैन में निवासरत है जानकारी मिली है कि जुगल किशोर ग्वालियर मथुरा झांसी आदि शहरों से सस्ते दर पर दवाइयां खरीद कर उज्जैन में ज्यादा भाव पर बेचने का काम कर रहा था सबसे बड़ी बात यह है कि जुगल किशोर दवा व्यवसाई एसोसिएशन का सदस्य नहीं है.जुगल किशोर की दुकान मुसद्दी पुरा के अभय मार्केट में है और विगत कुछ वर्षों से वह मानव इंटरप्राइजेज का संचालन कर रहा है पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से अन्य दवा व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है.

जुगलकिशोर के खिलाफ धारा 269, 270, धारा 53, 57 आपदा प्रबंधन अधिनियम, धारा 3 महामारी अधिनियम, धारा 5/13 ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है।इस मामले में मीडिया से चर्चा करते हुए पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने कहा कि सूचना मिलने पर यह कार्रवाई की गई है आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने हेतु कलेक्टर को भी प्रतिवेदन भेजा जा रहा है पुलिस टीम को भी पुरस्कृत किया जाएगा.

 

 

Share This Article