उज्जैन : भाई से फोन पर कहा-मरने जा रहा हूं, लगा ली फांसी

चार दिन पहले अस्पताल से ठीक होकर लौटा था घर
उज्जैन। कमल कॉलोनी में रहने वाले युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। चार दिन पहले अस्पताल से उपचार कराने के बाद घर लौटा था। कल भाई से फोन पर कहा मरने जा रहा हूं और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है।
जीवन पिता रामसिंह 30 वर्ष निवासी कमल कॉलोनी मंडी में हम्माली करता था। परिजनों ने बताया कि जीवन की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। इस कारण माधव नगर अस्पताल में भर्ती कराया जहां से चार दिनों पहले ही घर लौटा था।
कल शाम जीवन ने अपने भाई जितेन्द्र को फोन पर कहा कि मैं मरने जा रहा हूं और घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार जीवन की पत्नी मायके गई हुई थी वह घर में अकेला था। चिमनगंज मंडी पुलिस ने मामले में जांच शुरू की है।