उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर के बाहर तस्वीर आदि सामान का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को सुबह अज्ञात बदमाश 100 का नकली नोट देकर सामान खरीदकर चला गया। दुकानदार ने महाकाल थाने में नोट जमा कराने के साथ पुलिस को इसकी सूचना दी।
अशोक तिवारी पिता कालका प्रसाद निवासी गणेश कालोनी चारधाम ने बताया कि वह मंदिर के बाहर तस्वीर आदि सामान का ठेला लगाते हैं। सुबह दुकान पर एक व्यक्ति आया। कुछ सामान खरीदा और 100 का नकली नोट देकर वापस रुपये लिये व चला गया। कुछ देर बाद वही नोट दूसरे ग्राहक को दिया तो उसने नोट की पहचान की। अशोक तिवारी नकली नोट लेकर महाकाल थाने पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।