उज्जैन : महिला व युवक ने सल्फास खाकर दी जान

उज्जैन। महिला व युवक ने अज्ञात कारणों के चलते जहर खाकर आत्महत्या कर ली जबकि एक युवक ने फांसी लगाकर जान दी। तीनों मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों का पीएम कराया।
ज्योति चौहान पति शैलू 40 वर्ष निवासी इंदिरा नगर नागझिरी ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने बताया कि ज्योति गृहिणी थी और गलती से ग्लूकोस समझकर जहरीला पदार्थ पी लिया जिसकी प्रायवेट अस्पताल में मृत्यु हो गई।
इसी प्रकार विनोद पिता बिरजूलाल 22 वर्ष निवासी बैसला खुर्द को जहर खाने पर परिजनों ने प्रायवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मृत्यु हुई। परिजनों ने बताया कि विनोद मिस्त्री का काम करता था। वहीं नरेन्द्र चौहान निवासी सनराइज सिटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की जिसकी जांच नागझिरी पुलिस द्वारा की जा रही है।