उज्जैन में छुपकर बैठे कानपुर के ठग का अपहरण

By AV NEWS

क्रिप्टोकरेंसी से रुपये डबल करने का दिया था झांसा, डेढ़ करोड़ रुपए की थी ठगी…

पुलिस ने ठगोरे और अपहरणकर्ताओं को पकड़कर की पूछताछ…

उज्जैन। कानपुर में रहने वाले युवक ने परिचितों को क्रिप्टोकरेंसी और शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर रुपये डबल करने का झांसा देकर डेढ़ करोड़ से अधिक की हेराफेरी की। ठगाये लोगों ने उसकी कानपुर के अलग-अलग थानों में धोखाधड़ी की शिकायत की तो ठगोरा परिवार के साथ कानपुर छोड़कर उज्जैन में रहने लगा। बीती रात 6 लोगों ने उसका घर से अपहरण किया। सूचना मिलने पर चिमनगंज पुलिस ने 6 लोगों और ठगी करने वाले युवक को पकड़कर पूछताछ शुरू की है।

सीएसपी विनोद मीणा ने बताया कि नवनीत पिता बृजेश श्रीवास्तव निवासी कानपुर हालमुकाम तिरूपतिधाम कानीपुरा रोड़ के अपहरण की सूचना मंगलवार रात 7.45 बजे थाने को प्राप्त हुई थी। पुलिस ने अपहरणकर्ताओं से मोबाइल पर संपर्क किया। लोकेशन राजगढ़ ब्यावरा के बीच ट्रेस हुई। संपर्क में आये अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने समझाया कि वापस आ जाओ नहीं तो तुम्हारे खिलाफ अपहरण का केस दर्ज होगा। तुम्हारे लेनदेन का मामला कोर्ट से सुलझेगा। पुलिस की बात मानकर उक्त 6 लोग नवनीत को कार से लेकर थाने लौटे और पुलिस को सच्चाई बताई।

डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी कर परिवार के साथ कानपुर से भागा

पुलिस ने बताया कि नवनीत श्रीवास्तव के खिलाफ कानपुर के बरार थाना सहित अन्य थानों में लोगों ने धोखाधड़ी के केस दर्ज कराये थे। इसी कारण वह परिवार के साथ कानपुर छोड़कर भागा। पहले इलाहाबाद फिर उरई और करीब ढाई माह पहले तिरूपतिधाम में किराये का मकान लेकर रहने लगा था। वह कानपुर के लोगों से फोन पर संपर्क में था। जिन लोगों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी की वह लोग नवनीत को तलाश कर रहे थे।

जांच के बाद दर्ज हो सकता है केस

टीआई जितेन्द्र भास्कर ने बताया कि तिरूपतिधाम के जिस मकान में नवनीत रहता था उसके मालिक द्वारा किरायेदार की सूचना थाने पर नहीं दी गई। जांच के बाद मकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज हो सकता है। वहीं जिन लोगों ने नवनीत का अपहरण किया उनके बयान लिये जा रहे हैं, कानपुर पुलिस भी संपर्क में है। यदि अपहरणकर्ताओं के बयान झूठे निकले तो उन पर भी केस दर्ज हो सकता है। फिलहाल 6 लोगों के पास से यूपी 78 एफबी 8163 वाहन जब्त कर पूछताछ की जारही है।

थाने में पूछताछ के लिए लाया गया ठग का परिवार।

थाने पर सूचना भी दी थी युवकों ने

टीआई जितेन्द्र भास्कर ने बताया कि केसरीलाल, आलोक सचान, अंकित सहित तीन अन्य लोग थाने पहुंचे थे। उन्होंने धोखाधड़ी के मामले में कानपुर से फरार नवनीत के तिरूपतिधाम में रहने और उसे कानपुर ले जाने की सूचना थाने पर दी थी, लेकिन नवनीत के पिता बृजेश श्रीवास्तव ने थाने पहुंचकर अपहरण की शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने उक्त लोगों की तलाश शुरू की और बातों में विश्वास में लेकर राजगढ़ से वापस बुलाया।

नवनीत 12 वीं पास

नवनीत 12 वीं पास है लेकिन इंटरनेट, शेयर मार्केट का जानकार है। उसने दर्जनों लोगों को क्रिप्टोकरेंसी और शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर रुपये डबल करने का झांसा दिया। पुलिस का कहना है कि नवनीत द्वारा उक्त बाजार में लगाये गये रुपये डूब गये, जबकि लोग उससे अपने रुपये वापस मांग रहे थे। उसके पिता स्क्रीन पिं्रटिंग का काम करते थे, लेकिन वर्तमान में बेरोजगार हैं। उसकी दो छोटी बहनें भी हैं।

Share This Article