Advertisement

उज्जैन में ब्लैक फंगस से युवक की मौत

उज्जैन में ब्लैक फंगस से मोहमद इमरान नाम के शख्स की रविवार को मौत हो गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

कोरोना संक्रमित होने के बाद उसे आरडी गार्डी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इमरान की मौत की पुष्टि सीएमएचओ ने की है।

 

ऐसे बचें, ब्लैक फंगस से

Advertisement

यह कम ऑक्सीजन में पनपता है। इसलिए नाक से सांस लें। शुगर लेवल मेंटेन रखें। एंटीसेप्टिक जैसे बीटाडीन का सॉल्यूशन बनाकर दो-तीन बूंद नाक में डालते रहें। यह अंदर फंगस के फैलाव को रोक देता है। अगर शुगर बढ़ रही है तो मॉनिटरिंग कर कंट्रोल करें।

ऐसे पहचानें, आंख में सूजन व तेज दर्द हो तो तुरंत सलाह लें

Advertisement

सामान्य रूप से साइनस में एयर रहती है, लेकिन फंगस से पस आ जाता है। म्यूकर फास्ट स्प्रेडिंग फंगस है। शरीर में साइनस के ऊपर ऑर्बिट होता है। उसके अंदर आई-बॉल होती है। म्यूकर फैलने के कारण मरीजों की आंख में सूजन, तेज दर्द होता है। आंखों के नीचे वाला हिस्सा जिसे चीक कहते हैं, उसमें दर्द शुरू होता है। इसे गंभीरता से लें। सेनसेशन, आंखों के मूवमेंट में भी फर्क पड़ता है।

 

Related Articles