उज्जैन में रेमडेसिविर की किल्लत : मेडिकल के बाहर पहले लाइन बनाई फिर वहीं बैठ गए लोग

By AV NEWS

उज्जैन। प्रदेश सहित शहर में भी रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी चल रही है। प्रशासन द्वारा अति आवश्यक होने पर कोरोना मरीजों को उक्त इंजेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किये गये हैं।शहर के चुनिंदा मेडिकल स्टोर्स पर गिनती के इंजेक्शन प्रतिदिन उपलब्ध कराये जा रहे हैं। शार्टेज के कारण लोगों को यह इंजेक्शन आसानी से उपलब्ध नहीं हो रहे। सुबह चामुण्डा माता मंदिर के पास स्थित मेडिकल स्टोर खुलने के पहले लोग लाइन लगाकर खड़े थे। मेडिकल स्टोर खुला, दुकान संचालक ने लोगों से कहा कि अभी स्टाक में नहीं हैं, आने में देरी लगेगी। इंजेक्शन के लिये कतार लगाकर खड़े लोग सड़क पर बैठकर इंजेक्शन मिलने का इंतजार करते रहे।

Share This Article